वाड्रा से दूसरे दिन भी छह घंटे पूछताछ

Last Updated 08 Feb 2019 07:15:06 AM IST

प्रवर्तन निदेशालय ने रॉबर्ट वाड्रा से बृहस्पतिवार को छह घंटे से अधिक समय तक लगातार दूसरे दिन पूछताछ की। वाड्रा पर आरोप है कि उन्होंने विदेश में अवैध रूप से संपत्ति खरीदने में धन शोधन किया।


रॉबर्ट वाड्रा (file photo)

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि वाड्रा को बृहस्पतिवार को जांच में फिर से इसलिए शामिल होना पड़ा क्योंकि उनसे ब्रिटेन में कथित रूप से अचल संपत्तियां खरीदने के संबंध में और सवाल पूछे जाने थे। उन्होंने कहा कि वाड्रा से पूछताछ जारी है और माना जाता है कि वाड्रा का ‘सामना’ उन दस्तावेजों से कराया जा रहा है जो एजेंसी ने मामले की जांच के दौरान हासिल या जब्त किए हैं। इसमें फरार रक्षा डीलर संजय भंडारी से जुड़े दस्तावेज भी शामिल हैं।

सूत्रों ने कहा कि वाड्रा ने इस मामले के जांच अधिकारी के साथ दस्तावेज साझा किए और कहा कि जब उन्हें और दस्तावेज प्राप्त होंगे तो उन्हें भी साझा किया जाएगा। वाड्रा से बुधवार को इस मामले में पहली बार साढ़े पांच घंटे पूछताछ हुई थी। वाड्रा की ओर से मौजूद वकील ने बुधवार की रात कहा कि वाड्रा ने उनसे पूछे गए हर सवाल का जवाब दिया। वाड्रा सुबह करीब 11 बजकर 25 मिनट पर अपनी कार से मध्य दिल्ली के जामनगर हाउस स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment