कर्नाटक संकट पर बोले खड़गे- कांग्रेस-जेडीएस सरकार मजबूत, कोई खतरा नहीं

Last Updated 16 Jan 2019 04:24:07 PM IST

कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार से दो विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद पैदा हुए राजनीतिक घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर राज्य में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश का आरोप लगाया।


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार मजबूत है और उसे कोई खतरा नहीं है।      

खड़गे ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि भाजपा अफवाह फैला रही है कि कांग्रेस के विधायक उसके संपर्क में हैं।     

उन्होंने कहा कि कांग्रेस-जद(एस) सरकार मजबूती के साथ चल रही है और उसे कोई खतरा नहीं है।     

खड़गे ने सवाल किया कि अगर भाजपा मजबूत है तो उसने अपने विधायकों को गुड़गांव में क्यों रखा हुआ है?      

गौरतलब है कि मंगलवार को एक निर्दलीय विधायक एच नागेश और केपीजेपी पार्टी के विधायक आर शंकर ने राज्य की एच डी कुमारस्वामी नीत जद(एस)-कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस ले लिया है।      

राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 104 विधायक, कांग्रेस के 79, जद एस के 37, बसपा, केपीजेपी और निर्दलीय के एक-एक विधायक हैं। अभी तक बसपा के साथ केपीजेपी और निर्दलीय विधायक भी गठबंधन सरकार का समर्थन कर रहे थे।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment