आधार के डाटा की बिक्री की बात गलत

Last Updated 03 Feb 2018 03:08:05 AM IST

सरकार ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (आधार) के तहत एकत्रित आंकड़ों के दुरुपयोग की आशंकाओं को दरकिनार करते हुये आज कहा कि आधार का डाटा पूरी तरह से सुरक्षित है और इसकी बिक्री को लेकर हाल में दर्ज की गयी शिकायत गलत पायी गयी है.


इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद (फाइल फोटो)

इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि आधार के आंकड़े पूरी तरह सुरक्षित हैं.

सपा सदस्य नीरज शेखर द्वारा इस बारे में पूछे गये पूरक सवाल के जवाब में प्रसाद ने कहा कि आधार का डाटा पूरी तरह सुरक्षित है तथा यूआईडीएआई के डाटाबेस से डाटा उल्लंघन का कोई मामला सामने नहीं आया है.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment