PM मोदी ने तीन तलाक बिल पास कराने में विपक्ष से मांगा सहयोग

Last Updated 29 Jan 2018 11:41:49 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सभी राजनीतिक दलों से ‘विनम्र आग्रह’ किया कि वे एक बार में तीन तलाक संबंधी विधेयक को पारित कराने में मदद करें.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उन्होंने यह भी कहा कि इस विधेयक का पारित होना मुस्लिम महिलाओं के लिए नववर्ष का उपहार होगा.

मोदी ने संसद भवन के बाहर संवाददाताओं से कहा कि उनकी सरकार के प्रयासों और लोगों की अकांक्षाओं के बावजूद पिछले सत्र में तीन तलाक विधेयक पारित नहीं हो सका.

उन्होंने कहा कि यद्यपि इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए थी क्योंकि यह मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों से संबंधित है, लेकिन यह विधेयक पारित नहीं किया जा सका.

मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षणी विधेयक-2017 संसद के पिछले शीतकालीन सत्र में पारित हो गया था और फिलहाल यह राज्यसभा में लंबित है. कई विपक्षी दल इसे प्रवर समिति के पास भेजने की मांग कर रहे हैं.

बजट सत्र की शुरुआत आज हुई है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment