कानून-व्यवस्था राज्य सरकारों की जिम्मेदारी

Last Updated 26 Jan 2018 06:31:43 AM IST

फिल्म ‘पद्मावत’ की स्क्रिनिंग के खिलाफ कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शनों के बीच केंद्र ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है.


कानून-व्यवस्था राज्य सरकारों की जिम्मेदारी (file photo)

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जिन राज्यों में हिंसा हुई है उन्हें त्वरित कार्रवाई बल तैनात करना चाहिए, जो भीड़ के इस तरह के विरोध प्रदर्शन से निपटने के लिए प्रशिक्षित है.

केंद्रीय बल मुहैया करने के सिवा केंद्र सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं है. 

राजस्थान में हुई तोड़फोड़ : राजस्थान में ‘पद्मावत’ फिल्म का विरोध करते हुए मोटरसाइकिल रैलियां निकाली गई, दुकानों में तोड़फोड़ की गई और सड़कों की नाकेबंदी कर दी गई.

राज्य में सिनेमाघर मालिकों ने कानून-व्यवस्था के मद्देनजर फिल्म दिखाने से इनकार कर दिया है.

उप्र में तनाव के बीच दिखाई जा रही है फिल्म  : उत्तर प्रदेश में सिनेमाघरों के आसपास तनाव देखा गया. वहां, सशस्त्र बलों की मौजूदगी और किसी संकट की स्थिति से निपटने के लिए दमकल वाहनों को तैयार रखा गया है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment