वायुसेना के जांबाज कमांडो कापरेरल ज्योति प्रकाश निराला को अशोक चक्र

Last Updated 26 Jan 2018 02:33:07 AM IST

घाटी में तीन आतंकियों को मार गिराने व जम्मू कश्मीर में तीन आतंकवादियों को मार गिराने वाले वायुसेना के जांबाज कमांडो कापरेरल ज्योति प्रकाश निराला को मरणोपरांत शांति काल के सर्वोच्च वीरता पुरस्कार अशोक चक्र और सेना के मेजर विजयंत बिष्ट को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जाएगा.


वायुसेना के जांबाज कमांडो कापरेरल ज्योति प्रकाश निराला (file photo)

राष्ट्रपति ने 69वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इन जांबाज रणबांकुरों को सम्मानित किए जाने की घोषणा की.

इसके साथ ही उन्होंने 14 शौर्य चक्र, 28 परम विशिष्ट सेवा पदक, चार उत्तम युद्ध सेवा पदक सहित कुल 390 सैन्य कर्मियों को वीरता पुरस्कारों तथा अन्य रक्षा अलंकरणों से सम्मानित करने का भी ऐलान किया.

कापरेरल निराला को आतंकवाद रोधी अभियान के लिए आपरेशन रक्षक के तहत सेना की तेरहवीं राष्ट्रीय राइफल बटालियन से संबद्ध किया गया था.

गत 18 नवम्बर को बांदीपुरा जिले में छह आतंकवादियों के एक घर में छिपे होने की सूचना मिलने पर उन्हें पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया गया.

सुरक्षाबलों की कार्रवाई से पहले ही आतंकवादियों ने फायरिंग और हथगोलों से उन पर हमला कर दिया.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment