बारिश से मैदानी इलाकों में खिले किसानों के चेहरे, हिमाचल और उत्तराखंड में ताजा बर्फबारी

Last Updated 24 Jan 2018 05:10:07 AM IST

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में मंगलवार को बर्फबारी हुई जबकि मैदानी इलाकों में छिटपुट बारिश से हालात और सर्द बने रहे.




राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश के कारण मौसम बना ठंडा.

कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक इस समय हल्की बारिश फसल के लिए अच्छी मानी जाती है.

मौसम विज्ञानियों ने कश्मीर घाटी में बर्फबारी या बारिश का अनुमान जताया है. कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में मौसम पहले से सर्द है. हालात ऐसे हैं कि यहां पानी पाइप के भीतर जम गया.

मैदानी इलाकों में कोहरे से यातायात प्रभावित हुआ. आसमान में बादल छाए रहने से तापमान तेजी से गिरा.

राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश और कोहरे के कारण मौसम ठंडा बना रहा. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शहर का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 17 डिग्री रहा. सफदरजंग वेधशाला ने शाम साढे पांच बजे तक 4.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की थी.

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और आस पास के इलाकों सिरमौर, सोलन और लाहौल तथा स्पीति में बर्फबारी हुई.

कश्मीर के करगिल में तापमान शून्य से  19.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. लेह में पारा शून्य से 14 डिग्री सेल्सियस कम रहा. श्रीनगर में शून्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज किया गया.

पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई.

पंजाब में अमृतसर, लुधियाना और पटियाला में तापमान क्रमश: 6.7 डिग्री, 6.4 डिग्री और 9.6 डिग्री दर्ज किया गया.

हरियाणा के अंबाला में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री दर्ज किया गया.

पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई.

उत्तर प्रदेश में फुरसतगंज 3.6 डिग्री तापमान के साथ राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment