मोदी का भारतीय उद्योगपतियों को ''मिलकर हम कर सकते हैं'' का संदेश

Last Updated 23 Jan 2018 09:20:57 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व आर्थिक मंच की सालाना शिखर बैठक के मौके पर भारतीय उद्योगपतियों से मुलाकात की और उन्हें ''मिलकर हम कर सकते हैं' का संदेश दिया.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की सालाना शिखर बैठक के मौके पर भारतीय उद्योगपतियों से मुलाकात की और उन्हें ''मिलकर हम कर सकते हैं' का संदेश दिया. भारत ने विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) में देश की वृद्धि की कहानी के पीछे सामूहिक प्रयास पर जोर दिया है.

इस बैठक में राहुल बजाज, चंदा कोचर, उदय कोटक, नरेश गोयल, एन चंद्रशेखरन, आनंद मंहिद्रा, सुनील मित्तल, रवि रुइया और चंद्रजीत बनर्जी मौजूद थे.

बैठक में वरिष्ठ सरकारी अधिकारी एस जयशंकर, अमिताभ कांत, रमेश अभिषेक और अतुल चतुव्रेदी भी उपस्थित थे.



विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इंडियामींसबिजनेस हैशटैग के साथ ट्वीट किया, मिलकर हम कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डब्ल्यूईएफ में मौजूद भारतीय सीईओ हाथ से हाथ मिलाकर देश के चमकदार भविष्य के लिए काम करेंगे.

मोदी ने कल रात गोलमेज रात्रिभोज बैठक में 60 मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ बातचीत की थी. इसमें कई बडी कंपनियों के सीईओ शामिल हुए.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment