लोकसभा में अर्धसैनिक बलों का नाम आंतरिक सुरक्षा बल करने की मांग

Last Updated 29 Dec 2017 03:21:23 PM IST

लोकसभा में कांग्रेस के सदस्य ने अर्धसैनिक बलों का नाम बदलकर आंतरिक सुरक्षा बल करने और सेना की तरह इनके लिए भी वन रैंक, वन पेंशन की व्यवस्था लागू करने की मांग की.


(फाइल फोटो)

लोकसभा में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अर्धसैनिक बलों का नाम बदलकर आंतरिक सुरक्षा बल किया जाना चाहिए.
        
उन्होंने कहा कि अर्धसैनिक बल मुश्किल हालात में काम करते हैं और देश की सेवा करते हैं. ऐसे में इनको अर्धसैनिक बल नहीं कहा जाना चाहिए.
       
रोहतक से लोकसभा सदस्य ने यह भी मांग की कि अर्धसैनिक बलों के लिए भी वन रैंक, वन पेंशन की व्यवस्था लागू होनी चाहिए.
        
उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा में अर्धसैनिक बल अपने प्राण न्यौछावर करते हैं, लेकिन उनको शहीद नहीं कहा जाता. ऐसे में मांग है कि बलिदान देने वाले अर्धसैनिक बलों को भी शहीद का दर्जा दिया जाए.
        
हुड्डा ने अर्धसैनिक बलों की कैंटीनों में जीएसटी की छूट देने की भी मांग की.
       
शून्यकाल के दौरान कांग्रेस के के. सुरेश ने केरल में कर्ज का भुगतान नहीं कर पाने वाले छात्रों की परेशानी का मुद्दा उठाया और कहा कि सरकार इनकी मदद करे.
       
राकांपा के धनंजय महडिक ने दुग्ध पाउडर तैयार करने वालों को प्रति लीटर सात रूपये की सब्सिडी देने की मांग की.


       
शिवसेना के हेमंत तुकाराम गोडसे ने नासिक में रेल सुविधाओं का मुद्दा उठाया और मांग की कि सरकार पर इस ओर ध्यान दे.
       
अन्नाद्रमुक के के. अशोक कुमार ने कहा कि सरकार को उन उद्योगों की मदद करनी चाहिए जो जीएसटी लागू होने के बाद बहुत अधिक प्रभावित हुए हैं.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment