कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी ने भरा नामांकन

Last Updated 04 Dec 2017 10:55:28 AM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भर दिया. इस दौरान उनके साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित समेत कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.


कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी ने भरा नामांकन

नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने अपनी मां सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की.

संभावना है कि 47 वर्षीय राहुल इस चुनाव में एकमात्र उम्मीदवार होंगे और उनके पार्टी अध्यक्ष बनने का रास्ता पूरी तरह साफ है. अध्यक्ष चुने जाने के बाद राहुल पिछले 19 वर्षों से लगातार इस पद पर आसीन अपनी मां सोनिया गांधी की जगह लेंगे.

चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आज अंतिम तारीख है.

पार्टी के केन्द्रीय निर्वाचन प्राधिकरण के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचन्द्रन के अनुसार, रविवार तक किसी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया था.
10 जनपथ की जगह अब 12 तुगलक लेन!

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित अन्य लोगों ने पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए राहुल की उम्मीदवारी का प्रस्ताव रखा है.

नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर है. जरूरत पड़ने पर 16 दिसंबर को मतदान होगा और इस स्थिति में वोटों की गिनती तथा परिणाम की घोषणा 19 दिसंबर को होगी.

समयलाइव डेस्क/भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment