राहुल गांधी ने अब बेरोजगारी को लेकर मोदी से पूछा सवाल

Last Updated 04 Dec 2017 12:18:09 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के युवाओं की बेरोजगारी और सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू नहीं करने को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा. राज्य में सातवां वेतन आयोग लागू नहीं होने से अनुबंध और निर्धारित वेतन वाले कर्मचारियों की दशा दयनीय बनी हुई है.


राहुल ने अब बेरोजगारी को लेकर मोदी से पूछा सवाल (फाइल फोटो)

राहुल ने गुजरात विधानसभा चुनाव होने तक 22 सवाल पूछे जाने के अपने वादे के तहत कहा, "22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब. गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्री से छठा सवाल."

उन्होंने कहा, "भाजपा सरकार की दोहरी मार. एक तफ राज्य के युवा बेरोजगार हैं जबकि दूसरी तरफ लाखों अनुबंध और निर्धारित वेतन वाले कामगारों की स्थिति दयनीय बनी हुई है."

उन्होंने मोदी से पूछा, "सातवें वेतन आयोग के मुताबिक हर महीने 18,000 रुपये के वेतन के बावजूद निर्धारित वेतन वाले कामगारों और अनुबंध पर काम करने वाले कामगारों को सिर्फ 5,500 रुपये प्रति महीना और 10,000 रुपये प्रति महीना ही क्यों मिलता है?"

राहुल गांधी ने नौ दिसंबर को चुनाव होने तक हर रोज मोदी से एक सवाल पूछे जाने की रणनीति के तहत यह सवाल किया.



राहुल गांधी ने रविवार को राज्य में महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा और महिलाओं के खिलाफ अपराधों को लेकर सवाल किया था.

वहीं, शनिवार को उन्होंने राज्य के सरकारी स्कूलों द्वारा छात्रों से अत्यधिक फीस वसूलने को लेकर सवाल किया था.

गौरतलब है कि राज्य की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों के तहत चुनाव होने हैं. पहले चरण के तहत नौ दिसंबर को जबकि दूसरे चरण के तहत 14 दिसंबर को चुनाव होने हैं. मतगणना 18 दिसंबर को होगी.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment