शिमला : दुष्कर्म आरोपी सैन्य अधिकारी को 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

Last Updated 23 Nov 2017 08:15:57 PM IST

अपने साथी अधिकारी की बेटी के साथ दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार सेना के एक कर्नल को शिमला में गुरुवार को एक अदालत ने तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया.


फाइल फोटो

लेफ्टिनेंट कर्नल की 21 वर्षीय दत्तक पुत्री ने यहां सेना प्रशिक्षण कमान (एआरटीआरएसी) में तैनात 56 वर्षीय आरोपी के खिलाफ 20 नवंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. लेफ्टिनेंट कर्नल भी एआरटीआरएसी में तैनात हैं.

प्रारंभिक जांच के बाद, भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया और कर्नल को बुधवार शाम को गिरफ्तार किया गया.

अपनी शिकायत में महिला ने कहा कि कर्नल ने उन्हें अपने निवास पर यह कहकर बुलाया कि वह उनकी मुलाकात मॉडलिंग उद्योग से जुड़े लोगों से कराएगा.

उन्होंने कर्नल पर जबरदस्ती शराब पिलाने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. कर्नल ने यह भी कहा कि अगर पीड़िता ने इस अपराध के बारे में किसी को बताया तो वह पीड़िता के पिता का करियर बर्बाद कर देगा.



पुलिस अधीक्षक सौम्या संबासिवन ने कहा कि युवा महिला की चिकित्सा रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है. पुलिस ने आरोपी अधिकारी की पहचान का खुलासा नहीं किया है.

पुलिस महानिदेशक सोमेश गोयल ने संवाददाताओं से कहा कि महिला की शिकायत की जांच चल रही है.

 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment