बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, पुंछ में की गोलीबारी

Last Updated 17 Nov 2017 11:03:42 AM IST

जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले में शुक्रवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन कर गोलीबारी की. इसमें सेना का एक जवान घायल हो गया. पाकिस्तानी गोलीबारी का भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.


(फाइल फोटो)

एक अधिकारी ने आज बताया कि पाकिस्तान की सेना ने आज लगातार तीसरे दिन संघर्षविराम का उल्लंघन किया.

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया, नियंत्रणरेखा पर पुंछ सेक्टर में सुबह पौने आठ बजे पाकिस्तानी सेना ने छोटे, स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे. 

उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने मुंहतोड़ और प्रभावी जवाब दिया. गोलीबारी अभी भी जारी है.

अधिकारी ने बताया कि संघर्षविराम उल्लंघन के एक अन्य मामले में पाकिस्तानी सेनाओं ने कल रात अखनूर सेक्ट के खोउर बेल्ट में नियंत्रणरेखा से सटी अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की जिसका भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.

उन्होंने बताया कि गोलीबारी में एक भारतीय जवान मामली रूप से घायल हो गया.

बुधवार को पाकिस्तानी जवानों ने पुंछ सेक्टर में नियंत्रणरेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया था.

सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो नवंबर को एक पाकिस्तानी रेजर्स ने एक गश्ती दल पर हमला किया जिसमें बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था.

पुंछ जिले के करमारा बेल्ट में नियंत्रणरेखा पर 31 अक्टूबर को पाकिस्तानी जवानों द्वारा छोटे हथियारों से की गयी गोलीबारी में एक लड़की घायल हो गयी थी.

जिले में 18 अक्टूबर को पाकिस्तान की ओर से की गयी भारी गोलाबारी में दो वर्षीय एक बच्चे सहित आठ नागरिक घायल हो गये थे.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment