प्रदूषण को लेकर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर 'शायराना' वार

Last Updated 13 Nov 2017 03:03:05 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक फिल्मी ग़ज़ल के शब्दों की मदद से दिल्ली-एनसीआर में फैले वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर के कारण आम आदमी को हो रही परेशानियों को बयां किया है.


कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

साथ ही इसके जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर परोक्ष रूप से निशाना साधा है. उन्होंने कहा, क्या बताएंगे साहेब, सब जानकर अंजान क्यों हैं? 

उन्होंने ट्वीट कर कहा, सीने में जलन, आँखों में तूफ़ान सा क्यों है. इस शहर में हर शख़्स परेशान सा क्यों है. क्या बताएंगे साहेब, सब जानकार अंजान क्यों है?? 

राहुल गांधी ने ये शब्द दरअसल गमन फिल्म के लिए लिखी गयी शहरयार की ग़ज़ल से लिये हैं. दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से वायु प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि वह सभी वर्गों के लिए एक भारी परेशानी का कारण बना हुआ है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष पिछले कुछ समय से प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साधने के लिए शेरो-शायरी का सहारा ले रहे हैं.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment