अब एक दिन में सिर्फ 50 हजार श्रद्धालु ही कर सकेंगे वैष्णो देवी के दर्शन

Last Updated 13 Nov 2017 01:21:28 PM IST

एनजीटी ने जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी क्षेत्र में पर्यावरण पर पड़ने वाले असर को ध्यान में रखते हुये यात्रियों की संख्या सीमित कर दी है.


वैष्णो देवी में अब एक दिन में सिर्फ 50 हजार श्रद्धालु ही माता के दर्शन कर सकेंगे.

एनजीटी ने आज वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रोजाना सिर्फ 50 हजार श्रद्धालुओं की संख्या तय करते हुये कहा कि इससे अधिक श्रद्धालु होने पर उन्हें कटरा या अर्धकुंवारी पर ही रोक दिया जाएगा.

एनजीटी ने माता वैष्णो देवी गुफा क्षेत्र में नए निर्माण पर भी रोक लगा दी है. साथ ही ओपन पार्किंग पर भी रोक लगा दी गई है.

एनजीटी ने वैष्णो देवी के रास्ते में गंदगी फैलाने वालों पर दो हजार रुपए का जुर्मान लगाने का निर्देश दिया है.  

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment