समय-सीएनएक्स सर्वे : हिमाचल में खिलेगा कमल!

Last Updated 07 Nov 2017 04:46:34 AM IST

समय और सीएनएक्स के सर्वे में हिमाचल में कमल खिल रहा है. सर्वे में बीजेपी को 68 में से 47 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस के खाते में 18 सीटें आ सकती हैं.


समय-सीएनएक्स सर्वे में हिमाचल में खिला कमल

भाजपा व कांग्रेस को मिलने वाली संभावित सीटों में पांच सीटें घट या बढ़ सकती हैं.

सोमवार की शाम जारी सर्वे के नतीजों के मुताबिक, पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले भाजपा को 21 सीटों का फायदा हो सकता है, जबकि कांग्रेस को 18 सीटों का नुकसान हो सकता है.

अन्य के खाते में 3 सीटें आती दिख रही हैं.

भाजपा के पक्ष में 2012 के मुकाबले 10.65 फीसद वोट बढ़ सकता है.

यानी उसके पक्ष में 49.12 फीसद वोट पड़ सकते हैं और कांग्रेस का वोट शेयर 3.91 फीसद घटकर 38.90 फीसद रहने का अनुमान है.

32.11 फीसद लोग भाजपा के प्रेम कुमार धूमल को मुख्यमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं, जबकि 23.90 फीसद मौजूदा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के ही मुख्यमंत्री बने रहने के हक में हैं.

हिमाचल में विधानसभा की 68 सीटों के लिए 9 नवम्बर को वोट डाले जाने हैं और नतीजे 18 दिसम्बर को आएंगे.

सर्वे के मुख्य बिंदु-

  • 35.11 फीसदी की नजर में विकास सबसे बड़ा मुद्दा है.
  • 20.71 फीसदी लोग भ्रष्टाचार को सबसे बड़ा मसला मानते हैं.
  • 20.80 फीसदी लोग बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा मानते हैं.
  • 50 फीसदी लोगों को लगता है कि राज्य में भ्रष्टाचार बढ़ा है.
  • 51 फीसदी राज्य में जमीन के अवैध डील से परेशान हैं.
  • 40 फीसदी मानते हैं कि वीरभद्र के राज में महंगाई बढ़ी.
  • 49.33 फीसदी लोग वीरभद्र सरकार से पूरी तरह असंतुष्ट हैं.
  • 11.90 फीसदी लोग ही मौजूदा सरकार से पूरी तरह संतुष्ट है.
  • 40.10 फीसदी लोग मोदी सरकार के काम से पूरी तरह खुश हैं.
  • 25.90 फीसदी लोग मोदी सरकार के काम से नाखुश नजर आए.
  • 64.37 लोग मानते हैं कि नोटबंदी से कालेधन पर अंकुश लगा.
  • 30 फीसदी लोगों की नजर में नोटबंदी फेल हो गया.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment