ड्रोन से होगी रेल पटरियों की सुरक्षा और संरक्षा

Last Updated 24 Oct 2017 01:40:59 AM IST

रेलवे में रेललाइन की सुरक्षा और संरक्षा के लिए अब ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा.


ड्रोन से होगी रेल पटरियों की सुरक्षा और संरक्षा

ड्रोन के जरिए रेल परियोजनाओं की निगरानी और मरम्मत कार्य तेजी से कराया जा सकता है. यहां तक कि रेल दुर्घटना के समय जल्दी राहत पहुंचाने और त्वरित कार्रवाई में रेलवे को ड्रोन से मदद मिलेगी.

इसको लेकर रेल मंत्रालय ने सभी जोनल रेलवे को ड्रोन से निगरानी को लेकर पत्र लिखा है. इस आदेश के बाद सभी जोनल रेलवे में रेल परियोजनाओं के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा सकता है.

रेलवे में उत्तर रेलवे के सुल्तानपुर और वाराणसी के बीच रेल परियोजनाओं और डेडिकेडेट फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी ) की परियोजनाओं की निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था.

इसकी उपयोगिता को देखते हुए रेल मंत्रालय ने ड्रोन के इस्तेमाल के लिए व्यापक कार्यक्रम बनाया है ताकि कम समय में रेल सम्पत्तियों और परियोजनाओं की निगरानी हो सके. जीआईएस प्लेटफार्म पर रेलवे ड्रोन के जरिए एरियल मैपिंग और वीडियोग्राफी कराएगा.

विनोद श्रीवास्तव
सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment