मोदी नोटबंदी के निर्णय को गलत स्वीकार करें : कमल हासन

Last Updated 18 Oct 2017 05:14:49 PM IST

तमिल पत्रिका आनंदाविकातन में लिखे अपने लेख में अभिनेता कमल हासन ने कहा कि गलती को सुधारना और स्वीकार करना, बड़े नेताओं की निशानी होती है और महात्मा गांधी ऐसा करने में सक्षम थे.


अभिनेता कमल हासन (फाइल फोटो)

अभिनेता हासन ने कहा कि मोदी को इस बात के लिए हठ नहीं करना चाहिए कि जो चूहा उन्होंने पकड़ा है उसकी तीन टांगें हैं.

नोटबंदी के समर्थन में हासन ने पहले कहा था कि वह इस पहल का स्वागत करते हैं और ट्वीट कर कहा था, "पार्टी से उपर उठकर इसका समर्थन करना चाहिए."

उन्होंने लिखा, "तब मुझे लगा था कि लोगों को काला धन समाप्त करने के लक्ष्य को पाने के लिए मामूली परेशानी झेल लेनी चाहिए."

अभिनेता ने कहा कि उनके दोस्तों और अर्थव्यवस्था जानने वालों ने नोटबंदी का समर्थन करने के लिए उनकी आलोचना की थी.



हासन ने कहा कि बाद में उन्होंने सोचा कि नोटबंदी सही थी, लेकिन इसे जिस तरह से लागू किया गया, वह गलत था.

उन्होंने कहा कि अब ऐसी आवाजें उठ रहीं हैं कि नोटबंदी धोखाधड़ी थी और सरकार की ओर से इस संबंध में कमजोर प्रतिक्रिया से इसके बारे में गंभीर शंका उभरी है.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment