मोदी ने भगवान राम के जीवन पर डाक टिकट जारी किया

Last Updated 22 Sep 2017 08:24:11 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राचीन धार्मिक नगरी वाराणसी के तुलसी मानस मंदिर में प्रभु श्री रामचंद्र के जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाने वाला एक डाक टिकट जारी किया.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रभु श्री रामचंद्र के जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाने वाला एक डाक टिकट जारी करने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इस प्रकार का डाक टिकट आज पहली बार जारी किया गया है, जिसमें भगवान राम के जीवन से संबंधित विभिन्न पहलु एक साथ दर्शाये गये हैं.
     
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि डाक टिकट एक प्रकार का एंबेस्डर का काम करता है. इससे देश के बारे में दुनिया को जानकारी मिलती है. उन्होंने कहा कि बहुत से लोग डाक टिकटों का संग्रह करते हैं. इससे उस देश की कई ऐतिहासिक चीजों के बारे में पता चलता है.


     
उन्होंने कहा कि तुलसीदास की स्मृतियों को जीवंत रखने वाली तुलसी मानस मंदिर में नवरात्र के अवसर पर श्री राम के जीवन से संबंधित टिकट जारी करने का अवसर मिलने से वह बेहद खुश हैं. अपने आप अलग टिकट तैयार करने के लिए भारतीय डाक विभाग की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह डाक टिकट हर व्यक्ति को प्रेरणा देगा.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment