मुख्यमंत्री परिषद बैठक : बात 2022 की, तैयारी 2019 की
भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सोमवार की शाम हुई भाजपा शासित 13 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में बात तो अगले पांच वर्ष के दौरान किए जाने वाले कार्यो को लेकर की गई, लेकिन बैठक का मूड 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर ही था.
![]() नई दिल्ली : भाजपा शासित राज्यों की मुख्यमंत्री परिषद बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज तथा अन्य 2022 के मिशन की तैयारी में. |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को 2022 तक सबको आवास, किसानों की आय दोगुनी करने और गरीबों के कल्याण के कार्यों को पूरा करने को कहा है. इस कार्ययोजना में किसान की आय को दोगुना करने के अलावा डिजीटल भुगतान के माध्यम से गरीबों को मिलने वाली पेंशन आदि लाभ के भुगतान को पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त बनाना प्रमुख तत्व होंगे.
हर तीन महीने में होगी बैठक
प्रधानमंत्री ने कहा हम सभी ऐसा काम करें कि आम लोगों के जीवन में परिवर्तन आ जाए. प्रधानमंत्री इस पांच साला कार्य योजना की स्वयं समीक्षा करेंगे और हरेक तीन महीने में बैठक बुलाएंगे. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि सरकार के कार्यों को जन-जन तक पंहुचाएं और संगठन को मजबूत करें. उन्होंने 2019 के चुनावों की तैयारियों के टिप्स दिए.
12 सीएम व पांच डिप्टी सीएम ने हिस्सा लिया
भाजपा मुख्यालय में आयोजित मुख्यमंत्रियों की बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी संबोधित किया. बैठक में 12 मुख्यमंत्री व पांच उपमुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया. गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर बैठक में नहीं आए.
योगी ने नए भारत के लिए काम करने का आह्वान किया
बैठक के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा प्रधानमंत्री ने सभी मुख्यमंत्रियों एवं उप मुख्यमंत्रियों को 2022 तक नए भारत के निर्माण की परिकल्पना पेश की और सभी से उस पर मिशन मोड में काम करने का आह्वान किया. उन्होंने बताया कि इसी के तहत किसानों की आय को दोगुना करने के उपायों पर चर्चा की गयी.
इस क्षेत्र में अलग-अलग राज्यों की सफलता के उदाहरण भी गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सबके सामने रखे और किसानों की आय को दोगुना करने की नयी एवं प्रभावी योजना बनाने की जरूरत व्यक्त की.
| Tweet![]() |