ब्रिक्स देशों के दूसरे शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति शी से मिले डोभाल

Last Updated 28 Jul 2017 05:47:45 PM IST

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल आज बीजिंग में ब्रिक्स देशों के दूसरे शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मिले.


अजित डोभाल और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंन (फाइल फोटो)

सिक्किम सेक्टर के डोकलाम इलाके में चीन और भारत के बीच जारी तनातनी के बीच यह बैठक हुई.

कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर दिन भर चले विचार विमर्श के बाद ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) देशों के एनएसए शी से मिले और बातचीत की.

चीन ने कल कहा था कि डोभाल और उनके चीनी समकक्ष यांग जीइची ब्रिक्स एनएसएस बैठक से इतर मिले और द्विपक्षीय संबंधों से जुड़ी प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की. हालांकि चीन ने डोकलाम में जारी तनातनी का कोई उल्लेख नहीं किया.



16 जून को तनातनी शुरू होने के बाद से चीन लगातार कहता आया है कि भारतीय सैनिकों की बिना किसी शर्त वापसी के बगैर कोई सार्थक बातचीत नहीं होगी.

आज की बैठक में चीनी अधिकारियों तथा ब्रिक्स देशों के एनएसए ने मीडिया के सामने हाथ नहीं मिलाये.

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment