कश्मीर में मुठभेड़, लश्करे-तैयबा के तीन आतंकवादी ढेर

Last Updated 22 Jun 2017 09:36:36 AM IST

दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्करे-तैयबा के तीन आतंकवादियों की मौत हो गई जबकि जबकि सेना के एक अधिकारी घायल हो गये.


फाइल फोटो

आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि सेना और पुलिस के विशेष अभियान समूह ने पुलवामा में काकापोरा के समीप आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के आधार पर कल रात तलाशी अभियान चलाया था.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए अधिकारियों में माजिद डार भी शामिल है जो कोकापोरा में सरपंच की हत्या और पुलवामा में जिला अध्यक्ष की हत्या सहित कई घटनाओं में शामिल था.
       
मुठभेड़ की शुरूआत बीती शाम काकापोरा इलाके में हुई. खुफिया जानकारी मिली थी कि प्रतिबंधित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुए तीन स्थानीय युवक एक मकान में मौजूद हैं. यह मकान घनी आबादी इलाके में है.
         
अधिकारी ने कहा कि पुलवामा इलाके में यह पहला सफल आतंकवाद विरोधी अभियान था. इस इलाके में स्थानीय आतंकवादियों की बड़ी मौजूदगी मानी जाती है.
        
उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है. यह सफल अभियान लश्कर के लिए बड़ा झटका है जिसका कमांडार जुनैद मट्टू  हाल ही में अनंतनाग जिले के आरविन गांव में हुई मुठभेड़ में मारा गया था.
        
पिछले तीन दिनों के भीतर इस आतंकी समूह के खिलाफ यह दूसरा सफल अभियान है.
        
उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में कल सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे.
       
सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से तीन एके राइफल तथा अन्य हथियार और गोलाबारुद बरामद किया है. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में सेना का एक अधिकारी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एजेंसी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment