यूपी: महोबा में हादसा महाकौशल एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, 22 घायल

Last Updated 30 Mar 2017 08:42:19 AM IST

उत्तर प्रदेश में महोबा स्टेशन के पास देर रात एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है यहां जबलपुर-महाकौशल एक्सप्रेस (12189) के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए है.




उत्तर प्रदेश में महोबा स्टेशन के पास देर रात एक बड़ा ट्रेन हादसा

हादसे में 22 यात्रियों के घायल होने की खबर है.

जानकारी के मुताबिक हादसा गुरुवार तड़के 2 बजकर 7 मिनट पर हुआ है. ये रेल दुर्घटना महोबा-कुलपहाड़ रेलवे स्टेशन के बीच हुआ है दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन मध्य प्रदेश के जबलपुर से निजामुद्दीन आ रही थी.

पटरी से उतरे डिब्बों में 4 एसी, एक स्लीपर, 2 जनरल और एक SLR बोगी शामिल है

इस दुर्घटना से इलाहाबाद-झांसी रूट पर प्ररिचालन प्रभावित हुआ है, जिसके बाद कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किए गए हैं. रेलवे विभाग के अनुसार लोगों को मामूली चोटें आई हैं, किसी के भी हताहत होने की खबर से फिलहाल इनकार किया जा रहा है

फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है,राहत कार्य में 21 एंबुलेंस को लगाया लगा है और घायलों को पास के अस्पताल पहुंचा दिया गया है 12 घायलों में से 4 बच्चे बताए जा रहे हैं, घायलों में से एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है 

हादसे के बाद रेलवे के हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं-:
झांसी : 05101-1072
ग्वालियर: 0751-1072
बांदा : 05192-1072

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन: 22623
नई दिल्ली पीएनटी: 011-23341072, 011-23341074, 011-23342954

हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन: 72510, 72389
हजरत निजामुद्दीन पीएनटी: 011-24359748

बताया जा रहा है कि महोबा स्टेशन छाड़ने के 10 किलोमीटर के बाद ही ट्रेन पटरी से उतर गई थी. उस समय ट्रेन की रफ्तार बहुत कम थी इसलिए बड़ा हादसा टल गया. जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद महाकौशल एक्सप्रेस दो भागों में बंट गयी थी. इंजन बाकी बोगियों को लेकर आगे चला गया था और 8 डिब्बे जो पटरी से उतर गए थे 

neha awasthi


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment