केजरीवाल ने जेटली के बैंक खातों की जानकारी मांगी

Last Updated 26 Feb 2017 09:26:19 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने वित्त मंत्री अरुण जेटली और उनके परिवार के 1999 से 2015 के बीच के खातों के विवरण की मांग के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है.


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (फाइल फोटो)

केजरीवाल ने इसके अलावा जेटली और उनके परिवार की वित्त वर्ष 1999 से 2015 के बीच प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से स्वामित्व वाली या 10 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी वाली संस्थाओं खातों की प्रतियां मांगी है.

याचिका में इसी अवधि की आयकर रिटर्न फार्म और वेल्थ टैक्स रिटर्न फार्म की प्रतियां मांगी गई है.

केजरीवाल ने यह याचिका उनके खिलाफ चल रहे एक मानहानि का मामले में दायर किया है. जेटली ने केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के पांच अन्य नेताओं के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया है, जिन्होंने दिल्ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहने के दौरान जेटली पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया है.



इस मानहानि के मुकदमें में जेटली ने केजरीवाल और अन्य लोगों से 10 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है. भाजपा नेता ने आरोपों का खंडन किया है.

डीडीसीए ने भी केजरीवाल और अन्य के खिलाफ मुकदमा दायर किया है.

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment