परिस्थतियों के कारण लोग बनते हैं आतंकवादी : दलाई लामा

Last Updated 21 Jan 2017 07:11:15 PM IST

बौद्ध आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने शनिवार को कहा कि परिस्थितियों की वजह से लोग आतंकवादी बन जाते हैं. कभी-कभी धर्माध लोगों के कारण भी समस्याएं पैदा होती हैं.


बौद्ध आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा.

दलाई लामा ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, "परिस्थितियां आतंकवादी बनाती हैं. वे सामान्य लोग ही होते हैं. हिंसा की कोई घटना उन्हें जवाबी हिंसा के लिए प्रेरित करती है और यह एक दुष्चक्र की तरह जारी रहता है. यही आतंकवाद की वजह बनता है."

उन्होंने कहा, "कभी-कभी धर्माध लोग भी समस्याएं पैदा करते हैं. उन्हें लगता है कि उनका धर्म सबसे अच्छा है. समस्याएं यहीं से शुरू होती हैं."

उन्होंने कहा, "हमें समझना होगा कि यह किसी भी मानवीय समस्या के समाधान का तरीका नहीं है. मन की शांति जरूरी है, क्योंकि इससे स्वास्थ्य अच्छा रहता है और पारिवारिक जीवन बेहतर होता है."

बौद्ध आध्यात्मिक नेता ने कहा, "हमें मानवता के बारे में गंभीरतापूर्वक विचार-विमर्श करना होगा. जिस तरह अच्छी शारीरिक स्थिति के लिए शरीर का साफ-सुथरा रहना जरूरी है, उसी तरह मानसिक स्वास्थ्य के लिए भावनाओं का साफ-सुथरा होना भी जरूरी है."

उन्होंने कहा, "हम सभी सामाजिक प्राणी हैं. इसलिए हमारी खुशी शेष समाज पर निर्भर करती है. हमें अधिक से अधिक लोगों को ऐसे मूल्यों के बारे में बताना चाहिए."

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment