बंगाल में लश्कर के 3 आतंकवादियों को मौत की सजा

Last Updated 21 Jan 2017 07:49:47 PM IST

पश्चिम बंगाल की एक फास्ट ट्रैक अदालत ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को देश में भीषण हमलों की साजिश रचने को लेकर शनिवार को मौत की सजा सुनाई.


लश्कर के 3 आतंकवादियों को मौत की सजा (फाइल फोटो)

बनगांव के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश बिनय कुमार पाठक ने पाकिस्तान के कराची निवासी मोहम्मद युनूस व मोहम्मद अब्दुल्ला तथा एक भारतीय नागरिक मोहम्मद मुजफ्फर अहमद को देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने को लेकर मौत की सजा सुनाई.

लश्कर-ए-तैयबा के अन्य आतंकवादियों के साथ तीनों को उत्तरी 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर उस वक्त पकड़ा गया था, जब वे भारत में घुसने का प्रयास कर रहे थे.

पूछताछ के लिए मुंबई ले जाने के दौरान एक आरोपी फरार हो गया, जो भारतीय नागरिक था.

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment