मौसम में सुधार के साथ अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू

Last Updated 28 Jul 2016 03:55:27 PM IST

दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ के दर्शन के लिए वाषिर्क तीर्थयात्रा गुरूवार को सुबह फिर से शुरू हो गई है.


अमरनाथ यात्रा (फाइल फोटो)

बुधवार दिन के अधिकांश समय के दौरान भारी बारिश के कारण यात्रा रोक दी गयी थी.

अधिकारियों ने बताया कि यात्रा गुरूवार सुबह फिर से शुरू हो गई और 1800 से अधिक तीर्थयात्रियों का जत्था अमरनाथ जाने के लिए आधार शिविर से रवाना हुआ. 

गुरूवार दोपहर तक 500 से अधिक तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ के दर्शन किये. जम्मू से 429 तीर्थयात्रियों का एक जत्था यात्रा के लिए रवाना हुआ. तीर्थयात्रियों में 32 महिलाएं और 102 ‘साधु’ शामिल हैं.

 

अधिकारियों ने बताया कि मौसम में सुधार के साथ तीर्थयात्रियों को गंदरबल जिले में बालताल और अनंतनाग जिले में नुनवान-पहलगाम आधार शिविरों से अमरनाथ जाने के लिए मंजूरी प्रदान कर दी गयी.

बुधवार कश्मीर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण फिसलन भरी सड़कों के चलते एहतियाती उपाय के रूप में अधिकारियों ने यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment