आरक्षण के लिए हरियाणा के जाट भी शुरू करेंगे आंदोलन

Last Updated 27 Aug 2015 09:46:19 PM IST

गुजरात में आरक्षण को लेकर पटेल समुदाय के आंदोलन का समर्थन करते हुए हरियाणा के जाटों ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की अपनी मांग को लेकर दबाव बनाने के लिए राज्य में आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है.




आरक्षण के लिए हरियाणा के जाट भी शुरू करेंगे आंदोलन

‘ऑल इंडिया जाट आरक्षण संघर्ष समिति हरियाणा’ के अध्यक्ष हवा सिंह सांगवान ने कहा, ‘‘हरियाणा के जाट अगले महीने आंदोलन शुरू करेंगे. यह शांतिपूर्ण होगा.’’

पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार ने 2013 में जाटों को विशेष पिछड़ा वर्ग का दर्जा प्रदान किया था. हालांकि, इस फैसले पर बीते महीने पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी थी.

सांगवान ने गुजरात के कई इलाकों में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की आलोचना करते हुए कहा कि ‘‘लोकतंत्र में हर किसी को न्याय के लिए अपनी लड़ाई लड़ने का हक है.’’

गुजरात में पटेल समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर व्यापक हिंसा हुई है जिसमें कई लोगों की मौत हुई. सरकार ने सेना तैनात की है और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए राज्य के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगाया है.

उन्होंने चेतावनी दी, ‘‘यदि जाटों को उनका अधिकार नहीं दिया जाता तो भविष्य में वे अपना आंदोलन तेज करेंगे.’’

सांगवान ने कहा, ‘‘हमलोग (जाट) आंदोलन में शामिल नहीं होते, लेकिन यदि हमारा हक हमें दिया जाता है तो हम कभी चुप नहीं बैठेंगे.’’

हरियाणा में जाट रोड़ जाति सहित अन्य समुदायों के लोगों से संपर्क में हैं और प्रस्तावित आंदोलन के लिए उन्होंने ‘ब्रिगेड’ का भी गठन किया है.




 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment