अमित शाह ने कहा हिंदू धर्म में दुनिया की सभी समस्याओं का समाधान

Last Updated 29 Jun 2015 10:19:51 AM IST

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि हिंदू धर्म में दुनिया की समस्त समस्याओं का समाधान है.


भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (फाईल फोटो)

शाह ने यहां गुजरात विविद्यालय के सभागार में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पुस्तक ‘ट्रांसेंडेंस : माय स्पिरिच्युअल एक्सपीरियंसिस विद प्रमुख स्वामीजी’ के विमोचन के मौके पर कहा, ‘हिंदू धर्म में दुनिया की समस्त समस्याओं का समाधान है. मैं जन्म से हिंदू हूं, इसलिए यह नहीं कह रहा.’
   
सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में कानून कार्यवाही के चलते दो साल तक गुजरात में अपने प्रवेश पर पाबंदी का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, ‘जब मैंने दो साल तक मुश्किलों का सामना किया तो मैं भारत में हर धार्मिक स्थल पर गया. उस अवधि में, मैंने सभी ज्योतिर्लिंगों से, शक्तिपीठों से आशीर्वाद प्राप्त किये और केवल गुजरात के सोमनाथ मंदिर नहीं आ सका.’
   
शाह को पिछले साल दिसंबर में सोहराबुद्दीन मामले में आरोप मुक्त कर दिया गया था. शाह ने कहा कि स्वामीनारायण संप्रदाय के प्रमुख स्वामीजी ने हिंदू परंपरा को नया स्वरूप दिया.
   
इस मौके पर कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई वाला ने कहा, ‘राज दंड से ज्यादा महत्वपूर्ण धर्म दंड होता है और इससे जनता को खुशी मिल सकती है.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment