गुर्जर नेता सरकार से बातचीत को तैयार, शनिवार को बयाना में बातचीत होगी

Last Updated 22 May 2015 09:56:25 PM IST

गुर्जरों को विशेष वर्ग में पांच प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर राजस्थान गुर्जर आरक्षण समिति के आह्वान पर सैंकडों गुर्जर दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर बेमियादी पडाव शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा.


गुर्जर नेता बातचीत को तैयार (फाइल फोटो)

गुर्जर आंदोलनकारियो ने आज दौसा जिले में कुछ बसों पर पथराव किया जिससे एक महिला घायल हो गई.

इस बीच समिति के संयोजक कर्नल किरोडी सिंह बैंसला ने कहा कि सरकार के साथ कल बयाना में बातचीत होगी लेकिन गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

सरकार के साथ बातचीत करने के लिये अपने बर्ताव में नरमी लाते हुए राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक किरोडी सिंह बैंसला ने आज कहा, ‘‘संघर्ष समिति का दल सरकार के प्रतिनिधियों के साथ कल बातचीत के लिये तैयार है और बातचीत संभवतया बयाना कस्बे में होगी.’’

बैंसला ने कहा कि सरकार ने आंदोलन के मुद्दे पर जयपुर यात्रा भरतपुर बातचीत करने की पेशकश की थी लेकिन समिति ने दोनों स्थानों की पेशकश को ठुकराते हुए बयाना में बातचीत करने का प्रस्ताव किया था जिसे सरकार ने मंजूर कर लिया है. संभवत: यह बातचीत कल बयाना में होगी.

इससे पूर्व जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोडी सिंह बैंसला को सरकार का पत्र सौंपा था जिसमें सरकार ने बातचीत के लिये उन्हें बुलाया था लेकिन शुरू में संघर्ष समिति सरकार के साथ बातचीत को तैयार नहीं हुई और कहा कि सरकारी प्रतिनिधि के साथ बातचीत पीलूपुरा के रेलवे ट्रेक पर ही होगी.

इससे पहले संघर्ष समिति ने गुर्जर आरक्षण आंदोलन के संबंध बातचीत पीलूपुरा में रेलवे ट्रेक पर ही बातचीत करने का जोर दिया था लेकिन अब कुछ नरम होते हुए बातचीत बयाना में करने पर सहमति जताई है.     

समिति के संयोजक कर्नल किरोडी सिंह बैंसला ने यह निर्णय सरकार के पत्र पर समाज के लोगों साथ बातचीत के बाद लिया है और समिति का एक दल कल बयाना बातचीत के लिये जायेगा.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment