भारतीय मुसलमानों को लेकर मोदी का बयान 'राजनीति नहीं राष्ट्रनीति' है :भाजपा

Last Updated 20 Sep 2014 09:55:30 PM IST

भारतीय मुसलमानों के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान पर भाजपा ने 'सेकुलरिज्म के सियासी सूरमाओं' को संतुष्ट करने के लिए नहीं बल्कि भारतीय मुसलमानों की राष्ट्रभक्ति पर गर्व और विश्वास जताने के लिए दिया है.


भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी (फाइल फोटो)

भारत के मुसलमानों के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान की आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए भाजपा ने आज कहा कि उन्होंने वह बयान \'सेकुलरिज्म के सियासी सूरमाओं\' को संतुष्ट करने के लिए नहीं बल्कि भारतीय मुसलमानों की राष्ट्रभक्ति पर गर्व और विश्वास जताने के लिए दिया है.

पार्टी ने कहा, \'\'प्रधानमंत्री मोदी का भारतीय मुसलमानों को लेकर दिया गया सकरात्मक बयान \'राजनीति नहीं राष्ट्रनीति\' है.\'\'

भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, \'\'जिन सियासी सेकुलर सूरमाओं ने पिछले दस सालों में भारतीय मुसलमानों की दाढ़ी-टोपी पर \'मेड इन अलकायदा\' का ठप्पा लगाने का पाप किया है, वही मोदी के बयान की नकरात्मक व्याख्या कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें इस बात का साफ एहसास हो चुका है कि सेकुलरिज्म के नाम पर राजनीतिक शोषण की उनकी दुकानों पर ताला लग रहा है.\'\'

उन्होंने कहा कि अलकायदा-आईएसआईएस जैसे आतंकवादी संगठनों में इंसानी मूल्यों के खात्मे की \'\'शैतानी होड़\'\' चल रही है, ऐसे आतंकवादी संगठन इस्लाम को सुरक्षा कवच बना कर अपनी शैतानी और आतंकवादी हरकते कर रहे हैं.

नकवी ने कहा, \'\'प्रधानमंत्री के बयान ने ऐसी आतंकवादी ताकतों को मुंह तोड़ जवाब दिया है जो भारतीय मुसलमानों को अपनी शैतानी आतंकवादी हरकतों में शामिल करने का शरारतपूर्ण भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे थे.\'\'

भाजपा नेता ने कहा, \'\'मोदी का यह बयान सेकुलरिज्म के सियासी सूरमाओं को संतुष्ट करने के लिए नहीं, बल्कि भारतीय मुसलमानों की राष्ट्रभक्ति पर गर्व और विश्वास करने का संकल्प है.\'\'

उन्होंने कहा कि मोदी \'सबका हाथ, सबका विकास\' के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं. इससे आर्थिक, सामाजिक और शैंक्षणिक रूप से पिछडे लोगों, जिनमें बड़ी संख्या में मुसलमान भी हैं, उनमें विश्वास पैदा हुआ है और गुमराह करने वाली ताकतों के प्रति गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment