मनमोहन ने शी से कहा, सीमा पर शांति, स्थिरता जरूरी

Last Updated 19 Sep 2014 11:49:23 PM IST

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से शुक्रवार को कहा कि सीमा पर ‘‘शांति और स्थिरता’’ जरूरी है तथा सभी मुद्दे पूर्व में बनी सहमति के अनुसार सुलझाये जाने चाहिए.




पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात की.

सिंह ने कहा कि संबंधों में विस्तार देखना उत्साहवर्धक है जो कि उत्पादन और आधारभूत ढांचे के काम के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा जो पहले ही किया जा रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री सिंह ने यह बात तब कही जब सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने शी से यहां मुलाकात की.

कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘दोनों देश विकास के महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर उचित रूप से जोर दे रहे हैं. उन्होंने (सिंह) आगे कहा कि सीमा पर शांति और स्थिरता जरूरी है और हमें इसको लेकर पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध रहना होगा क्योंकि ये मार्गदर्शक सिद्धांत हैं.’’

सिंह ने कहा कि दोनों देशों को सभी मुद्दों को सुलझाने के लिए ‘‘दृढ़’’ रहना होगा ‘‘जैसा कि दोनों देशों के बीच पहले सहमति बनी थी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘संबंध समावेशी, सहयोगी और विकासोन्मुखी रहना चाहिए.’’

सोनिया ने कहा कि भारत में चीन के साथ संबंधों को मजबूत बनाने की व्यापक राजनीतिक सहमति है. उन्होंने कहा, ‘‘आज के बहुध्रुवीय विश्व में चीन और भारत को एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है.’’

सोनिया ने जोर देकर कहा कि यद्यपि कांग्रेस विपक्ष में है, इसके बावजूद वह द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती प्रदान करने को लेकर वैसे ही प्रतिबद्ध है जैसे वह सरकार में रहते हुए थी.

चीन के राष्ट्रपति ने औद्योगिक पार्क, रेलवे के क्षेत्र में प्रगति और आधारभूत क्षेत्र में निवेश की बात की.

बयान में कहा गया, ‘‘शी ने कहा कि इस संबंध में जो प्रयास किये जा रहे हैं वह सिंह के प्रधानमंत्री रहते हुई बातचीत की दिशा में आगे बढ़ाये जा रहे हैं और अब उसे गति मिल रही है.’’

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और वरिष्ठ नेता करण सिंह और आनंद शर्मा शामिल थे. सोनिया ने यह भी उल्लेख किया कि देश इस वर्ष जवाहर लाल नेहरू की 125वीं जयंती मना रहा है.

बयान में कहा गया है, ‘‘चीनी राष्ट्रपति ने इस संदर्भ में टिप्पणी की कि चीन नेहरू के योगदान को काफी महत्व देता है और नेहरू और चीन के पहले प्रधानमंत्री चाऊ एन लाई के बीच संबंध को स्नेहपूर्वक याद करता है.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment