बंसल ने 19 नयी ट्रेनों का किया ऐलान
रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने अपने बजट में घोषित नयी ट्रेनों की सूची में बुधवार को कुछ और ट्रेनें जोड़ने की घोषणा की.
![]() बंसल ने 19 नयी ट्रेनों का किया ऐलान (फाइल फोटो) |
इन ट्रेनों का ब्यौरा इस प्रकार है:-
1. दिल्ली-तिरूवनंतपुरम एक्सप्रेस: साप्ताहिक
2. हटिया:रांची:यशवंतपुर: साप्ताहिक
3. जोधपुर-सामदारी-भिल्डी पैसेंजर: दैनिक
4. मुंबई-कराईकल एक्सप्रेस: साप्ताहिक: वाया चेन्नई, नागापट्टिनम
5. नागपुर-अजमेर एक्सप्रेस: साप्ताहिक: वाया भोपाल, नागदा, कोटा
6. ओखा-नाथद्वारा एक्सप्रेस: साप्ताहिक: वाया द्वारका
7. टाटा-विशाखापटटनम एक्सप्रेस: साप्ताहिक
8. वाराणसी-शक्तिनगर लिंक एक्सप्रेस: दैनिक
9. छपरा-आनंदविहार: टर्मिनस: एक्सप्रेस: साप्ताहिक: वाया बलिया
10. राजकोट-निजामुद्दीन एक्सप्रेस: साप्ताहिक
11. अंबाला कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस: दैनिक: वाया जगादरी, सहारनपुर
12. बिलासपुर-जोधपुर एक्सप्रेस: सप्ताह में दो बार
13. बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस: सप्ताह में दो बार
14. रायपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस साप्ताहिक: वाया अमृतसर
15. दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस: साप्ताहिक: वाया बलिया
16. एर्णाकुलम-कोल्लम मेमू वाया कोटटायम
17. एर्णाकुलम-कोल्लम मेमू वाया एलेप्पी
18. टंडूर-सकिंदराबाद मेमू
19. यशवंतपुर-सकिंदराबाद: सप्ताह में तीन बार
साथ ही पवन बंसल ने लोकसभा में पांच ट्रेनों के फेरों में वृद्धि का ऐलान किया, जिनका विवरण इस प्रकार है:
1. 19311-19312 इंदौर-पुणे एक्सप्रेस: तीन की बजाय चार दिन
2. मंगलौर-काचेगुडा एक्सप्रेस: सप्ताह में एक की बजाय दो दिन
3. लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कोचुवेलि एक्सप्रेस: सप्ताह में एक की बजाय दो दिन
4. पुरी-अजमेर एक्सप्रेस वाया आबू रोड: सप्ताह में एक की बजाय दो दिन
5. करीमनगर-तिरूपति एक्सप्रेस: सप्ताह में एक की बजाय दो दिन
चार ट्रेनों के रूट में भी हुआ परिवर्तन
बुधवार को लोकसभा में कुछ ट्रेनों के रूट में परिवर्तन का ऐलान किया. इन नयी ट्रेनों का उल्लेख वह अपने रेल बजट में पहले ही कर चुके थे.
1. 17213-17214 नरसापुर-नागरसोल: साईनगर शिरडी के पास: एक्सप्रेस अब तीन दिन की बजाय रोजाना चलेगी. दो दिन यह ट्रेन गुंटूर, नदीकुडी, नलगोंडा और सकिंदराबाद होकर चलेगी और बाकी पांच दिन बजट में घोषित मूल रूट से चलेगी.
2. बेंगलूरू-मंगलौर एक्सप्रेस: साप्ताहिक: कोझीकोड, पालक्कड और सेलम के रास्ते
3. काकीनाडा-मुंबई एक्सप्रेस: साप्ताहिक: गुंटूर, नदीकुडी, नलगोंडा, बीबी नगर के रास्ते
4. बेंगलूरू-नागरकोइल एक्सप्रेस: दैनिक: डिंडीगुल, करूर, नामक्कल, सेलम, मदुरै के रास्ते
तीन ट्रेनों का विस्तार
1. 12081-12082 त्रिवेन्द्रम-कोझीकोड जन शताब्दी कन्नूर तक
2. शोराणूर-कोझीकोड पैसेंजर त्रिचूर तक
3. पटना-सासाराम एक्सप्रेस भभुआ रोड तक
Tweet![]() |