नेताजी के दस्तावेजों को सार्वजनिक करने के पक्ष में: अनिता बोस

Last Updated 25 Jan 2013 11:46:34 PM IST

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुत्री अनिता बोस फाफ ने अपने पिता के जीवन से संबंधित दस्तावेजों को सार्वजनिक किए जाने मांग की.


नेताजी सुभाष चंद्र बोस (फाइल फोटो)

उन्होंने शुक्रवार को कोलकाता में कहा कि वह अपने पिता के जीवन से संबंधित दस्तावेजों को सार्वजनिक किया जाने और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा प्रस्तावित स्मारक के निर्माण के पक्ष में हैं.

शहर की यात्रा पर आयी अनिता बोस ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं एक समाज विज्ञानी हूं. अगर दस्तावेजों को सार्वजनिक करने में कोई खतरा नहीं है तो उन्हें सार्वजनिक किया जाना चाहिए. ऐसी संभावना नहीं है कि इतने सालों बाद दस्तावेजों को सार्वजनिक किए जाने से किसी प्रकार का खतरा होगा.’’

अनिता बोस अपने पिता के संबंध में ‘‘ए सेल्यूट’’ नामक किताब कम डायरी के रिलीज के मौके पर संवाददाताओं से बात कर रही थीं.

दक्षिणी 24 परगना जिले के कोडालिया गांव में नेताजी के पैतृक घर पर स्मारक निर्मित किए जाने के प्रस्ताव पर उन्होंने कहा, ‘‘ यह एक अच्छा कदम है. इससे इलाके के लोगों को मदद मिलेगी.’’

स्मारक का फोर्वड ब्लाक द्वारा विरोध किए जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा, ‘‘मुझे समझ नहीं आता कि स्मारक से यह कहां साबित होगा कि इतने सालों बाद वह मर चुके हैं या जिंदा हैं. हम सभी यह अंदाजा लगा सकते हैं कि वह मर चुके हैं, बशर्ते कि हम अनंत जीवन में यकीन नहीं रखते हों.’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह उनकी 116वीं जयंती है और ऐसी संभावना नहीं है कि वह अब जिंदा हैं. लेकिन मैं यह कहना चाहूंगी कि हमारे पास उनके जीवन और कार्यों से सीखने के लिए काफी कुछ है.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment