साइमंड्स को चयनकर्ताओं का ऋण चुकाना होगा: क&#

Last Updated 23 Apr 2009 02:29:20 PM IST


मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि घरेलू क्रिकेट में खराब फार्म और मैदान के बाहर के विवादों के बावजूद पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में चुने जाने के लिए एंड्रयू साइमंड्स चयनकर्ताओं के रिणी हैं और अब उन्हें अच्छा प्रदर्शन करके इस रिण को चुकाना होगा। गो फिसिंग प्रकरण ब्रिसबेन के पब में झड़प और न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा के प्रयोग जैसे मैदान से बाहर के विवादों के कारण साइमंड्स को काउंसिलिंग लेनी पड़ी और इस दौरान उनके घुटने का आपरेशन भी हुआ। साइमंड्स ने क्वीन्सलैंड बुल्स की ओर से आठ प्रथम श्रेणी मैचों में 15-15 की औसत से रन बनाये जबकि घरेलू एकदिवसीय प्रतियोगिता में भी वह रनों के लिए जूझते दिखे लेकिन क्लार्क को उम्मीद है कि यह प्रतिभावान आलराउंडर अपने चयन को उचित साबित करेगा। उन्होंने कहा उसकी टीम में किसी भी अन्य खिलाड़ी की तरह वापसी हुई है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने साफ कर दिया है कि उसे वापसी का अधिकार है और एक कप्तान के रूप में मैं उसका हर संभव स्वागत करने का प्रयास करूंगा। मुझे पता है कि अन्य साथी भी ऐसा ही करेंगे। उसके साथ किसी अन्य खिलाड़ी की तरह ही व्यवहार होगा। क्लार्क ने कहा शायद यह उसके पास चयनकर्ताओं के भरोसे का रिण चुकाने का मौका है। यह अच्छा है कि वह फिट है और उसकी वापसी हुई है। आस्ट्रेलिया को ट्वेंटी20 विश्व कप और एशेज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है और क्लार्क ने कहा कि साइमंड्स को इस मौके का फायदा उठाना होगा। उन्होंने कहा मुझे नहीं पता कि यह एशेज का ट्रायल है या नहीं लेकिन हमें काफी क्रिकेट खेलना है हमें एशेज खेलनी है आईसीसी चैम्पियन्स ट्राफी में खेलना है भारत में एकदिवसीय मैच खेलने हैं और इसके बाद 2011 विश्व कप की तैयारी है। क्लार्क ने कहा शरीर को परखने और फार्म में लौटने के लिए यह उसके कैरियर का अहम चरण है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment