वोट के लिए कसम खिलाना नाजायज

Last Updated 22 Apr 2009 09:37:33 PM IST




मुजफ्फरनगर। चुनाव में कसम दिलाकर वोट के लिये किसी के द्वारा वायदा कराना उलेमा ने शरीयत कानून के विरूध बताया है तथा कहा है कि ऐसा करना गुनाह है। कसम खिलाकर पाबंद करना गलत है। जिले के ग्राम फुलत में मुफ्ती मुहम्मद इरफान ने फतवा जारी कर कहा कि किसी मतदाता को खुदा के नाम पर कसम दिलाकर पाबंद करना शरीयत के विरूध है। फतवे में कहा गया है कि मुसलमान मतदाता को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहिये परंतु कसम खिलाकर वोट डलवाना नाजायज है। एक प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा कुरान व हदीय की कसम देकर वोट डालने का वायदा कराये जाने की शिकायत मिलने पर कुछ कार्यकर्ताओं ने फतवा मना कर हलचल पैदा कर दी है। जबाव में फतवे में कहा गया कि कुरान की कसम खाकर किसी को पाबंद होना या पाबंद कराना गलत है क्योंकि यदि वायदे के अनुसार मत नहीं देता तो कसम खाने वाला गुनाहगार होगा।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment