अमित शाह ने यूडीएफ-एलडीएफ पर साम्प्रदायिकता फैलाने का लगाया आरोप
केरल में भाजपा को पांव जमाने में मदद करने के मिशन के तहत राज्य के दौरे पर आए अमित शाह ने कांग्रेस नीत यूडीएफ और माकपा नीत एलडीएफ पर साम्प्रदायिक तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए निशाना साधा.
![]() अमित शाह |
शाह ने आरोप लगाया कि इन्होंने केवल वोट बैंक की राजनीति की और राज्य के विकास को नजरंदाज किया.
पार्टी के विशेष सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह केरल स्थित पीडीपी नेता अब्दुल नासिर मदनी को रिहा कराने के बारे में दोनों गठबंधनों की ओर से दिखायी जा रही उत्सुकता से प्रदर्शित होती है जो बेंगलूर बम विस्फोट मामले में सुनवाई का सामना कर रहा है.
कांग्रेस मुक्त भारत के नारे को दोहराते हुए शाह ने कहा कि अगर इस लक्ष्य को हासिल करना है तब केरल में कांग्रेस को पराजित करना होगा.
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से नगर निकाय के चुनाव के लिए कमर कसने को कहा.
Tweet![]() |