दिल्ली में प्रदूषण से बचाव के उपाय

Last Updated 12 Nov 2017 06:27:42 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर है और बड़े पैमाने पर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो रही हैं. अस्पतालों में मरीजों की तादाद बढ़ने लगी है.


(फाइल फोटो)

योग औषधि संस्थान के निदेशक योगी दीपक डडवाल ने कहा है कि प्रदूषण चूंकि हवा में है और हवा के बिना कोई रह नहीं सकता, ऐसे में सावधानी ही सबसे बड़ा उपाय है. उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही इस स्थिति का मुकाबला किया जा सकता है. प्रदूषण चूंकि हवा में है इसलिए इससे बचा भी नहीं जा सकता.

योगी दीपक डडवाल के प्रदूषण से बचाव के कुछ सुझाव

1. फेस मास्क का प्रयोग करें, और यदि मास्क उपलब्ध नहीं है तो मुंह को ढक कर रखें

2. आंखों में जलन हो तो बार-बार पानी से धोएं

3. सुबह पार्क में न टहलें, क्योंकि सुबह नमी के कारण धुआं नीचे रहता है

4. पानी ज्यादा पीएं, जिससे टॉक्सिन्स शरीर से बाहर निकल जाए

5. शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने के लिए ऐलोवेरा जूस, त्रिफला पाऊडर, गुड़, च्यवनप्राश का सेवन करें



6. सांस लेने में तकलीफ हो तो चाय की भाप लें, इसके लिए स्टीमर में एक टी बैग डालें, फिर भाप लें

7. बंद कमरों में रूम फ्रेसनेर का प्रयोग न करें

8. सुबह और शाम को खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें, क्योंकि इस समय प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ होता है.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment