शुभो महालया: सुदर्शन पटनायक ने रेत पर बनाई मां दुर्गा की विशाल कलाकृति
रेत पर कलाकृतियां बनाने वाले प्रसिद्ध कलाकर सुदर्शन पटनायक ने नवरात्रि पर्व आरंभ होने से पहले, पुरी में समुद्र के तट पर रेत से मां दुर्गा की विशाल कलाकृति तैयार की है.
![]() पटनायक ने बनाई मां दुर्गा की कलाकृति |
इस कलाकृति की तस्वीर खींच कर सुदर्शन ने ट्विटर पर इसे साझा भी किया है. तस्वीर के साथ उन्होंने हैशटेग महालया के साथ लिखा है, महालया के मंगल अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.
#SubhoMahalaya
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) September 19, 2017
Heartiest good wishes to all for the auspicious day of #Mahalaya .
One of my SandArts at Puribeach . pic.twitter.com/P0JIHdZUWg
सुदर्शन की इस तस्वीर को एक हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और सुबह तक 305 बार इसे रिट्वीट किया जा चुका था.
महालया दुर्गा पूजा की शुरूआत और पितृपक्ष के समापन का प्रतीक है. महालया का अर्थ है मां का आह्वान. माना जाता है कि महालया के साथ ही त्योहारों का मौसम शुरू हो जाता है.
| Tweet![]() |