अमेरिका के टेनेसी में विस्फोटक संयंत्र में हुए धमाके का 20 मील दूर भी महसूस किया गया था प्रभाव

Last Updated 25 Oct 2025 09:42:50 AM IST

अमेरिका के टेनेसी में एक विस्फोटक संयंत्र में धमाका होने की घटना के बाद घटनास्थल से लगभग 20 मील दूर तक इसका प्रभाव महसूस किया गया था। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।


अधिकारियों ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जांचकर्ता अब भी नैशविले से लगभग 97 किलोमीटर दूर बक्सनॉर्ट में एक्यूरेट एनर्जेटिक सिस्टम्स फैक्ट्री में 10 अक्टूबर को हुए विस्फोट में मारे गए दो लोगों के अवशेषों की पहचान नहीं कर पाए हैं। इस घटना में कुल 16 लोगों की मौत हो गयी थी।

राष्ट्रीय विस्फोटक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र में अल्कोहल, तंबाकू, आग्नेयास्त्र एवं विस्फोटक ब्यूरो के विशेष प्रभारी एजेंट ब्राइस मैकक्रैकन ने बताया कि संयंत्र स्थल पर जांच पूरी हो गई है, लेकिन विस्फोट के कारणों का पता लगाने में महीनों का समय लग सकता है।

नैशविले डिवीजन में एटीएफ के विशेष एजेंट प्रभारी जेमी वैनव्लिट ने कहा ने कहा, “जांच निष्कर्ष इतनी जल्दी नहीं बताए जा सकते। इसमें समय लगेगा।”

अधिकारियों ने बताया कि घटना के दिन 24,000 से 28,000 पाउंड विस्फोटकों में धमाका हुआ।

एपी
मैकएवन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment