Happy Diwali 2025: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, दिवाली अंधकार पर प्रकाश की जीत का हमेशा स्मरण कराता है

Last Updated 21 Oct 2025 08:23:32 AM IST

Happy Diwali 2025: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने प्रकाश पर्व पर सोमवार को अपनी शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह परिवारों समेत दोस्तों को एक साथ लाकर जश्न मनाने का वक्त है।


दिवाली अंधकार पर प्रकाश की जीत का हमेशा स्मरण कराता है: ट्रंप

ट्रंप ने एक बयान में कहा, ‘‘आज मैं प्रकाश पर्व (दिवाली) मनाने वाले प्रत्येक अमेरिकी को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।’’

अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘कई अमेरिकियों के लिए दिवाली अंधकार पर प्रकाश की जीत को हमेशा याद दिलाने का त्योहार है।

यह परिवारों और दोस्तों को एक साथ लाकर समुदाय का जश्न मनाने, आशा से शक्ति प्राप्त करने और नवीनीकरण की स्थायी भावना को अपनाने का भी समय है।’’

भाषा
न्यूयॉर्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment