फ्रांस के राष्ट्रपति ब्रिटेन की राजकीय यात्रा पर, प्रवासन और यूक्रेन के मुद्दे पर चर्चा की उम्मीद

Last Updated 08 Jul 2025 01:33:14 PM IST

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) मंगलवार को राजकीय यात्रा पर ब्रिटेन पहुंचे। अपनी इस यात्रा के दौरान मैक्रों शाही परिवार से मुलाकात करेंगे, साथ ही वह छोटी नौका में इंग्लिश चैनल पार करने से प्रवासियों को रोकने के बारे में विवादास्पद राजनीतिक मुद्दे पर भी बातचीत करेंगे।


फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों

मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीअर स्टार्मर रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष विराम के बाद यूक्रेन के लिए सुरक्षा बल की योजना को आगे बढ़ाने का भी प्रयास करेंगे, भले ही इस विचार के प्रति अमेरिका की उदासीनता स्पष्ट रूप से नजर आ रही हो और रूस अपने पड़ोसी पर हमले नहीं रोक रहा हो।

राष्ट्रपति और उनकी पत्नी ब्रिगिट मैक्रों बग्गी से शाही महल ‘विंडसर कैसल’ पहुंचेंगे, जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका स्वागत किया जाएगा तथा ब्रिटेन के महाराज चार्ल्स और महारानी कैमिला द्वारा आयोजित राजकीय भोज में उनका स्वागत किया जाएगा।

ब्रिटेन के शाही दंपति ने सितंबर 2023 में फ्रांस की यात्रा की थी।

मैक्रों ब्रिटेन की संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह स्टार्मर के साथ प्रवासन, रक्षा एवं निवेश जैसे मुद्दों पर बात करेंगे।

बृहस्पतिवार को ब्रिटेन-फ्रांस शिखर सम्मेलन में दोनों देशों के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी छोटी नौकाओं के आवागमन के मुद्दे पर चर्चा करेंगे, जो इंग्लिश चैनल के दोनों ओर की सरकारों के लिए एक जटिल मुद्दा है।

एपी
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment