रूस-यूक्रेन जंग को लेकर ट्रंप और पुतिन के बीच दो घंटे तक चली बातचीत, जानें क्या बोले दोनों नेता

Last Updated 20 May 2025 10:15:04 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की। इस फोन कॉल का उद्देश्य रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम पर चर्चा करना था। दोनों के बीच दो घंटों तक बातचीत हुई।


उन्होंने पुतिन के साथ फोन पर हुई बातचीत को ‘‘शानदार’’ बताया।

ट्रंप ने युद्धविराम की दिशा में प्रगति की उम्मीद में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं से भी बात की।

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘इसके लिए शर्तों पर दोनों पक्षों के बीच बातचीत होगी क्योंकि वे बातचीत का विवरण जानते हैं।’’

इससे पहले दिन में, व्हाइट हाउस ने कहा था कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस युद्ध की स्थिति को लेकर ‘निराश’ हैं और उन्होंने यूक्रेन-रूस के बीच युद्धविराम की दिशा में प्रगति की आस के साथ पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ अलग-अलग बात करने की योजना बनायी है।

पुतिन ने इस कॉल के बाद कहा कि मॉस्को यूक्रेन में लड़ाई को समाप्त करने की दिशा में काम करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि रूस एक ‘‘शांतिपूर्ण समझौते’’ के पक्ष में है और दोनों पक्षों के अनुकूल समझौता करने की आवश्यकता होगी।

पुतिन ने ट्रंप के साथ बातचीत को ‘‘स्पष्ट और सार्थक’’ भी बताया।

उन्होंने कहा कि मॉस्को एक संभावित शांति संधि की रूपरेखा वाले एक ज्ञापन पर यूक्रेन के साथ काम करने के लिए तैयार है।

रूसी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘साथ ही, मैं यह भी कहना चाहूंगा कि सामान्य तौर पर रूस की स्थिति स्पष्ट है। हमारे लिए मुख्य बात इस संकट के मूल कारणों को खत्म करना है।’’

इससे पहले, ट्रंप ने सप्ताहांत में एक सोशल मीडिया पोस्ट में उम्मीद जताई कि युद्धविराम के लिहाज से सोमवार एक ‘सार्थक दिन’ साबित होगा। ट्रंप अपने इस प्रयास के तहत नाटो नेताओं से भी फोन के जरिये बातचीत करेंगे।

लेकिन ट्रंप के फोन कॉल से पहले, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि अगर ट्रंप को लगता है कि पुतिन बातचीत के बारे में गंभीर नहीं हैं, तो वह युद्ध को समाप्त करने के प्रयास से पीछे हटने के लिए ‘पूरी तरह से तैयार’ हैं।

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने पिछले सप्ताह रूस और यूक्रेनी अधिकारियों के बीच इस्तांबुल में हुई वार्ता को देखते हुए इस बातचीत को “महत्वपूर्ण” बताया, जो मार्च 2022 के बाद पहली ऐसी वार्ता है।
 

एपी
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment