विदेश सचिव मिस्री दो दिन की नेपाल यात्रा पर काठमांडू पहुंचे

Last Updated 11 Aug 2024 12:47:02 PM IST

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री अपने नेपाली समकक्ष सेवा लामसाल के निमंत्रण पर रविवार को दो दिवसीय नेपाल यात्रा पर काठमांडू पहुंचे।


Foreign Secretary Misri

यहां त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर लामसल ने मिसरी का गर्मजोशी से स्वागत किया। मिस्री भारत की 'पड़ोसी पहले' नीति के तहत द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने पर नेपाली अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे।

इससे पहले, विदेश मंत्रालय ने कहा था कि विदेश सचिव की यात्रा दोनों देशों के बीच नियमित उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा का हिस्सा है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "भारत और नेपाल सदियों पुराने सभ्यतागत, सांस्कृतिक और लोगों के बीच संबंध साझा करते हैं। हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग और मजबूत हुआ है। भारत सरकार की सहायता से नेपाल में प्रमुख बुनियादी ढांचा और कनेक्टिविटी परियोजनाएं पूरी हो गई हैं और नई परियोजनाएं शुरू की गई हैं।"

मंत्रालय ने बताया कि विदेश सचिव की यह यात्रा हमारे द्विपक्षीय संबंधों को और आगे बढ़ाने का एक अवसर होगा।

प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के कार्यभार संभालने के बाद किसी भारतीय अधिकारी की यह पहली आधिकारिक यात्रा है।

भारत ने नेपाल के विकास भागीदार के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने नेपाल को उसकी विकास प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में पर्याप्त समर्थन प्रदान किया है।

केंद्रीय बजट 2024-25 में भारत ने नेपाल को सहायता के रूप में 700 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। पिछले वित्त वर्ष में भी पड़ोसी देश को 550 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता प्रदान की गई थी।

विदेश सचिव के रूप में कार्यभार संभालने के तुरंत बाद जुलाई में पड़ोसी भूटान की यात्रा के बाद यह मिस्री की दूसरी विदेश यात्रा है।

मिस्री की यात्रा से पहले विदेश मंत्रालय ने शनिवार को मुनाल उपग्रह के प्रक्षेपण के लिए अनुदान सहायता के लिए बेंगलुरु स्थित न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। मुनाल उपग्रह नेपाल द्वारा बनाया गया है।

नेपाल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अकादमी के तत्वावधान में नेपाल में विकसित उपग्रह को एनएसआईएल के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान से निःशुल्क प्रक्षेपित किया जाएगा।

समझौता ज्ञापन पर विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (उत्तर) अनुराग श्रीवास्तव और एनएसआईएल के निदेशक ए. अरुणाचलम ने हस्ताक्षर किए।

आईएएनएस
काठमांडू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment