सिंगापुर में पुलिस को मुक्का मारने वाले भारतीय को जेल

Last Updated 20 Jun 2024 11:23:59 AM IST

नशे की हालत में सिंगापुर (Singapore) के पुलिस अधिकारी को मुक्का मारने के दोषी भारतीय मूल के व्यक्ति को पांच सप्ताह की जेल की सजा सुनाई गई है।


सिंगापुर: पुलिस को मुक्का मारने वाले भारतीय को जेल

‘टुडे’ अखबार की खबर के अनुसार मुक्का इतनी जोर से मारा गया था कि अधिकारी कम से कम एक मिनट तक बेहोश रहा और उसकी याददाश्त भी अस्थाई रूप से चली गई।

आरोपी देवेश राज राजासेगरन (24) को स्थानीय अदालत ने पांच सप्ताह के कारावास की सजा सुनाई। 

अदालत को बताया गया कि 25 जून, 2022 को तड़के करीब तीन बजे 10 से अधिक लोगों के बीच झगड़े की सूचना के बाद चार पुलिस अधिकारी सर्कुलर रोड पहुंचे थे।

सादे कपड़ों में पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने झगड़ा कर रहे लोगों के पास जाकर अपनी पहचान बताई।

इसी दौरान कहासुनी के बीच देवेश ने पुलिस अधिकारी के सिर के बांई तरफ जोरदार मुक्का मार दिया।

एजेंसी
सिंगापुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment