दक्षिण कोरिया ने अपना दूसरा सैन्य जासूसी उपग्रह प्रक्षेपित किया

Last Updated 08 Apr 2024 09:52:47 AM IST

उत्तर कोरिया द्वारा इस साल कई टोही उपग्रह प्रक्षेपित करने की अपनी योजना की पुष्टि किए जाने के कुछ दिनों बाद दक्षिण कोरिया ने अपना दूसरा सैन्य जासूसी उपग्रह प्रक्षेपित कर दिया।


दक्षिण कोरिया ने अपना दूसरा सैन्य जासूसी उपग्रह प्रक्षेपित किया

उत्तर कोरिया ने पिछले साल नवंबर और दक्षिण कोरिया ने पिछले साल दिसंबर में अपना पहला जासूसी उपग्रह प्रक्षेपित किया था।

उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच बढ़ते तनाव के मध्य दोनों देशों ने कहा कि उनके उपग्रह एक-दूसरे पर नजर रखेंगे और उनकी मिसाइल से हमला करने की क्षमताओं को बढ़ाएंगे।

दक्षिण कोरिया का दूसरा जासूसी उपग्रह फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से स्थानीय समयानुसार रविवार शाम को प्रक्षेपित किया गया।

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि उपग्रह को रॉकेट से सफलतापूर्वक अलग कर दिया गया है।

‘स्पेसएक्स’ के साथ एक अनुबंध के तहत दक्षिण कोरिया को 2025 तक पांच जासूसी उपग्रह प्रक्षेपित करने हैं।

दक्षिण कोरिया का पहला जासूसी उपग्रह पिछले साल एक दिसंबर को कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से प्रक्षेपित किया गया था।
 

एपी
सियोल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment