Israel Hamas War : हम हमास को खत्म कर देंगे : इजराइली पीएम नेतन्याहू
हमास के भीषण हमले के बाद गाजा पट्टी पर इजराइली सेना के संभावित जमीनी हमले की तैयारियों के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Prime Minister Benjamin Netanyahu) ने हमास (Hamas) को पूरी तरह से खत्म करने का संकल्प व्यक्त किया है।
![]() इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू |
इजराइल के पीएम नेतन्याहू ने शुक्रवार देर रात राष्ट्रीय टेलीविजन पर संबोधन के दौरान हमास को यह चेतावनी दी।
जब से हमास ने इजराइल पर हमला किया है, तभी से इजराइल हमास आतंकवादियों के ठिकानों पर और गाजा पर हवाई हमले कर रहा है।
बता दें कि इजराइल पर हमास के हमले में 1,300 से अधिक लोग मारे गए थे।
इजराइल ने शुक्रवार तड़के गाजा की आधी आबादी को अपने घर खाली करने का आदेश दिया था।
नेतन्याहू ने कहा,''यह सिर्फ शुरुआत है। हम इस युद्ध को पहले से भी अधिक मजबूती से खत्म करेंगे।''
प्रधानमंत्री ने कहा,''हम हमास को खत्म कर देंगे।'' उन्होंने कहा कि इजराइल को इस अभियान के लिए व्यापक अंतरराष्ट्रीय समर्थन प्राप्त है।
| Tweet![]() |