Israel-Palestine conflict : इजराइल ने 3 लाख सैनिक और उतारे, हमास के 1500 आतंकियों को मार गिराने का दावा, लेबनान पर किया जवाबी हमला

Last Updated 11 Oct 2023 07:28:42 AM IST

इजराइल के युद्धक विमानों ने युद्ध के चौथे दिन मंगलवार सुबह गाजा सिटी में लगातार बमबारी की जो आतंकवादी संगठन हमास द्वारा संचालित सरकार का केंद्र है।


इजराइली हवाई हमले में तबाह गाजा सिटी की एक कालोनी।

यह कार्रवाई तब की गई है जब इस्रइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस्लामिक आतंकवादी समूह से ऐसा बदला लेने का संकल्प लिया है जिसकी ‘गूंज कई पीढ़ियों तक सुनाई देगी।’ इस्रइल ने तीन लाख अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती की है। इसके अलावा इस्रइल ने दक्षिण लेबनान पर हमले तेज कर दिए। एक टीवी चैनल के मुताबिक लेबनान के एता अल-शाब शहर के बाहरी इलाके को निशाना बनाया गया है।

पिछले चार दिन से जारी इस युद्ध में कम से कम 1,600 लोगों की मौत हो चुकी है। इस्रइल की सड़कों पर कई दशकों में पहली बार ऐसा खूनखराबा देखा गया। गाजा में कई इलाके नेस्तनाबूद कर दिए गए। इस्रइली सेना ने देश के दक्षिणी हिस्से में ज्यादातर जगहों पर फिर से नियंत्रण कर लेने का दावा करते हुए कहा कि हमास के करीब 1500 आतंकवादियों के शव इस्रइली क्षेत्र में पाए गए हैं।     इस्रइल ने कहा कि हमास और गाजा में अन्य आतंकवादी समूहों ने हमले के बाद उसके 150 से अधिक सैनिकों तथा नागरिकों को बंधक बना लिया।

इस्रइल के तीन लाख से अधिक अतिरिक्त सैनिकों को तैनात करने के बाद एक बड़ा सवाल खड़ा होता है कि क्या वह छोटे से भूमध्यसागरीय तटीय क्षेत्र गाजा में जमीनी आक्रमण शुरू करेगा। उसने आखिरी बार 2014 में जमीनी आक्रमण किया था। इस्रइल ने और आक्रमण रोकने के लिए गाजा सीमा पर टैंक और ड्रोन तैनात किए हैं। गाजा के पास 12 से अधिक शहरों से हजारों इस्रइलियों को निकाला गया है। वहीं, गाजा में लगातार जारी हवाई हमलों में इमारतों के जमींदोज होने के कारण हजारों निवासी अपने घरों को छोड़कर चले गए हैं।

इस्रइल के रविवार को युद्ध की औपचारिक घोषणा करने के साथ ही ये कदम हमास के खिलाफ अभियान तेज करने का संकेत है जिससे घनी आबादी वाले गाजा पट्टी में व्यापक विनाश का खतरा पैदा हो गया है। नेतन्याहू ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर दिए संबोधन में कहा, हमने हमास पर हमला करना अभी तो शुरू ही किया है। हम आने वाले दिनों में अपने दुश्मनों के साथ जो करेंगे, उसकी गूंज कई पीढ़ियों तक सुनाई देगी।  

 

एपी
यरूशलम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment