Israel Hamas War : गाजा में फंसे भारतीयों को सता रहा मौत का डर

Last Updated 11 Oct 2023 07:12:18 AM IST

गाजा में हमास के ठिकानों को निशाना बनाकर इस्रइल द्वारा लगातार की जा रही बमबारी के बीच वहां रह रहे भारतीयों को अपनी जान का डर सता रहा है।


गाजा में फंसे भारतीयों को सता रहा मौत का डर

गाजा में अपने परिवार के साथ रह रही एक भारतीय महिला ने मंगलवार को युद्धग्रस्त हमास शासित इलाके से तत्काल सुरक्षित निकासी की मांग की।

गाजा में रह रहीं भारतीय लुबना नजीर शब्बू ने फोन पर बताया, हम यहां एक भीषण और क्रूर युद्ध का सामना कर रहे हैं और कुछ ही सेकेंड में बमबारी में सब कुछ नष्ट हो जा रहा है। हम इस संघर्ष की कीमत चुका रहे हैं क्योंकि आम नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है।  लुबना नजीर शब्बू मूल रूप से भारत के जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हैं।

लुबना नजीर शब्बू ने कहा, बमबारी की आवाजें बहुत डरावनी होती हैं और पूरा घर हिल जाता है। यह बहुत ही भयावह स्थिति है। गाजा में अपने पति नेडाल टोमन और सबसे छोटी बेटी करीमा के साथ रह रहीं लुबना ने कहा कि बिजली के अलावा पानी की आपूर्ति भी आधिकारिक तौर पर काट दी गई है।

उनके दो बच्चे मिस्र की राजधानी काहिरा में पढाई करते हैं। लुबना ने कहा, हम कहीं भी नहीं जा पा रहे हैं, क्योंकि हमारे लिए कहीं भी कोई सुरक्षित जगह नहीं है। गाजा पट्टी बहुत छोटी है और हर तरफ से बंद है। यहां पर कोई निकास ¨बदु नहीं हैं।

लुबना ने एक वीडियो संदेश में कहा, मैंने पहले ही रामल्लाह में भारत के प्रतिनिधि कार्यालय से मदद मांगी है ताकि मुझे अपने पति और बेटी के साथ सुरक्षित स्थान पर जाने में मदद मिल सके।  रामल्लाह में भारत के प्रतिनिधि कार्यालय ने कहा कि वे संपर्क में हैं और सभी भारतीयों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मौजूदा जमीनी हालात बेहद मुश्किल हैं।

भाषा
यरुशलम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment