पर्यावरण कनाडा ने जारी की दिवाली पर आतिशबाजी न करने की एडवाइजरी

Last Updated 08 Oct 2023 11:02:49 AM IST

कनाडा की राष्ट्रीय मौसम सेवा ने दिवाली की आतिशबाजी के कारण पिछले अक्टूबर में खराब हुई वायु गुणवत्ता को ध्‍यान में रखते हुए इस साल एक एडवाइजरी जारी की है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।


पर्यावरण कनाडा ने जारी की दिवाली की एडवाइजरी : रिपोर्ट

कनाडाई प्रेस द्वारा प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार, पर्यावरण कनाडा ने दो मौसम विज्ञानियों की चेतावनी के बावजूद सलाह प्रकाशित की, इसमें कहा गया कि इसे "भेदभावपूर्ण" माना जा सकता है।

गौरतलब है कि एडवाइजरी प्रकाशित करने की प्रक्रिया नवंबर 2021 के दिवाली समारोह के बाद शुरू हुई, जब एक वायु गुणवत्ता मॉनिटर ने ब्रैम्पटन और मिसिसॉगा सहित ग्रेटर टोरंटो क्षेत्र के कुछ हिस्सों में वायु प्रदूषण में एक वृद्धि देखी और इसके कारण में आतिशबाजी सामने आई।

अक्टूबर 2022 में दिवाली से चार दिन पहले चेतावनी जारी करने की चर्चा शुरू हो गई

नेशनल पोस्ट अखबार ने कनाडाई प्रेस का हवाला देते हुए बताया कि मौसम विज्ञानियों ने कहा कि चेतावनी जारी करने का कोई भी निर्णय मौसम संबंधी स्थितियों पर आधारित होना चाहिए, न कि केवल इस तथ्य पर कि दिवाली हो रही है।

24 अक्टूबर, 2022 की सुबह एडवाइजरी प्रकाशित करने के कुछ घंटों बाद, राष्ट्रीय एजेंसी पर नस्लवादी होने का आरोप लगाते हुए शिकायतें आने लगीं, इसमें कहा गया कि कनाडा दिवस पर आतिशबाजी के लिए समान वायु गुणवत्ता चेतावनी जारी नहीं की गई थी।

एक व्यक्ति ने लिखा, "मैं एक हिंदू हूं, जो दिवाली को एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन के रूप में मानता है और मुझे चिंता है कि इस संदेश के कारण दिवाली नहीं मनाने वाले नागरिक अपने आसपास की हवा को प्रदूषित करने के लिए हिंदुओं को निशाना बना सकते हैं।"

विभाग को दिवाली का जिक्र किए बिना फिर से एडवाइजरी जारी करनी पड़ी और दिन के अंत तक सार्वजनिक माफी मांगनी पड़ी।

इसके अलावा, यह भी निर्णय लिया गया कि आगे से चेतावनियों में केवल मौसम संबंधी स्थितियों का ही उल्लेख किया जाएगा।

आईएएनएस
टोरंटो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment